बीकानेरPublished: Dec 10, 2023 02:18:45 am
आरोपी युवक ने रोहित गोदारा, लॉरेंस बिश्नोई की फोटो के साथ-साथ गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने संबंधी पोस्ट डाल रखी है। आरोपी ने एक अन्य आईडी भी बनाई है, जिसमें 27 पोस्ट डाली हैं। इन पोस्टों में पिस्तौल, गन व कारतूस के फोटो व वीडियो हैं।
गैंगस्टर रोहित के नाम से इंस्टाग्राम आईडी चला रहा था युवक, दबोचा गया
जिला पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर इंस्टाग्राम संचालित करने पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दीपक शर्मा ने बताया कि खारी चारणान हालपता बंगलानगर निवासी ताराचंद (22) पुत्र नरसीराम कुम्हार को मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस और डीएसटी ने संयुक्त रूप से पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से मोबाइल जब्त किया गया है।
Youth Was Running Instagram ID On The Name Of Gangster Rohit Godara | गैंगस्टर रोहित के नाम से इंस्टाग्राम आईडी चला रहा था युवक, दबोचा गया – New Update
Credit : Rajasthan Patrika