Weather Update: प्रदेश में पिछले 24 घंटे मौसम शुष्क रहा। राज्य में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रहा और कुछ जगह शीत दिन और शीतलहर दर्ज किए गए। किसी भी जिले में कोई बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग ने अगले 6 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है।
Weather Forecast: प्रदेश में पिछले 24 घंटे मौसम शुष्क रहा। राज्य में कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रहा और कुछ जगह शीत दिन (Cold Day) और शीतलहर (Cold Waves) दर्ज किए गए। किसी भी जिले में कोई बारिश नहीं हुई। मौसम विभाग (Meteorological Department) ने अगले 6 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। हालंकि न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।
23-24-25 जनवरी को ऐसा रहेगा मौसम (Weather News)
मौसम विभाग ने अगले 3 दिन के लिए कई जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी करते हुए शीतलहर और घने कोहरे की संभावना जताई है। 23 जनवरी (23 January Weather) को 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में संभावना जताई है।
वहीं 24 जनवरी (24January Weather) को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर, करौली, झुंझुनूं, धौलपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर में येलो अलर्ट जारी किया है।
25 जनवरी (25 January Weather) को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरे की संभावना जताई है।
जयपुर शहर का मौसम पूर्वानुमान (Jaipur Weather)
दिनांक-मौसम पूर्वानुमान-अधिकतम तापमान-न्यूनतम तापमान
23 जनवरी-आसमान मुख्यतः साफ़ रहने की संभावना-23-9
24 जनवरी-आसमान मुख्यतः साफ़ रहने की संभावना-22-8
25 जनवरी-आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे-22-9
26 जनवरी-आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे-23-10
27 जनवरी-आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे-24-10
28 जनवरी-आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे-25-11
Yellow Alert Of Meteorological Department, Weather Like This On 23-24-25 January | अगले 3 दिन इन जिलों में छूटेगी कंपकंपी, मौसम विभाग ने 23-24-25 जनवरी के लिए दिया बड़ा अलर्ट – New Update
Credit : Rajasthan Patrika