World Cancer Day 2024 : विश्व कैंसर दिवस रविवार को क्लोज द केयर गैप की थीम पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर आमजन में जागरुकता के लिए सुबह सामान्य अस्पताल से रैली निकाली गई।
World Cancer Day 2024 : विश्व कैंसर दिवस रविवार को क्लोज द केयर गैप की थीम पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर आमजन में जागरुकता के लिए सुबह सामान्य अस्पताल से रैली निकाली गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में इस समय 2.5 लाख लोग कैंसर से पीडि़त हैं। इसमें हर साल करीब 40 हजार मरीजों की वृद्धि हो रही है। वहीं, पिछले कुछ साल में अलवर जिले में कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार जिला अस्पताल की कैंसर यूनिट में साल 2021 में 1067 कैंसर मरीज इलाज के लिए आए। इसके अगले साल 2022 में मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हजार 883 पर पहुंच गई। वहीं, साल 2023 में 15 दिसंबर तक कैंसर यूनिट में 9 हजार 129 मरीज उपचार के लिए आए।
world-cancer-day-2024-cancer-causes-risk-and-prevention-in-hindi-Timely diagnosis and treatment of cancer is necessary | World Cancer Day 2024 : 90 प्रतिशत मुंह के कैंसर रोगी, समय पर जांच और इलाज जरूरी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika