Nagaur. महिलाओं ने सजाई करवा चौथ की थाली, किया नृत्य का प्रदर्शन
-विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता में महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
नागौर. श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ की जयंती शनिवार को मनाई जाएगी। इस मौके पर शोभायात्रा भी निकलेगी। जयंती कार्यक्रम से पूर्व शुक्रवार को समाज के भवन में महिला मण्डल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। इसमें नृत्य, गायन, वादन एवं करवा चौथ थाली सजाओ की प्रस्तुति दी गई। नृत्य के कार्यक्रम में महिलाओं ने एक बढकऱ एक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसमें करवा चौथ थाली में निशा कड़ेल प्रथम, वंदना डावर द्वितीय, संतोष सहदेवड़ा तृतीय रही। सीनियर वर्ग के नृत्य में अंजना प्रथम, दीक्षा और प्रिया द्वितीय, मनफूल तृतीय रही। इसी तरह जूनियर वर्ग के नृत्य प्रतियोगिता में ऋषिका प्रथम, लक्षिता द्वितीय, दक्षिता और दर्शन तृतीय रही। दीपक सजावट प्रतियोगिता में कोमल प्रथम, आरती द्वितीय वसरिता तृतीय रही। इस दौरान बच्चों ने भी शानदार योग का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में किन्नरों ने नृत्य की प्रस्तुति दी। किन्नरों का नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। निर्णायकों में भूमिका, मैना देवी, सविता मोसुन, व मैना धूपड़ आदि थी। प्रतियोगिता के पश्चात सभी प्रतिभागियों के साथ ही वरिष्ठ महिलाओं को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान महिला मण्डल अध्यक्ष इंदुबाला सोनी, संगीता रोड़ा, आरती मोसून, ,संतोष मांडन,सुमित्रा देवी डावर,पुष्पा मांडन,संगीता रोड़ा,वंदना अग्रोया,वंदना डावर,नीलम खजवानियाँ,हेमा कड़ेल,सुशीला मांडन,विनीता मांडन आदि उपस्थित थीं।
महाराजा अजमीढ़ की आज निकलेगी शोभायात्रा
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ की जयंती के अवसर पर शनिवार को सुबह 8 बजे शोभायात्रा खाईं गली स्थित माता के मंदिर से निकलेगी। समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मांडन ने बताया कि यह शोभायात्रा खाई की गली ,हाथी चौक, काठडिय़ा का चौक,तुलसी चौक, माही दरवाजा रोड,बाजरवाडा,लाडिया बाजार, तिगड़ी बाजार,खाई की गली होते हुए कायस्थ मोहल्ला स्थित समाज की भूमि पर पहुंचेगी। इसके पश्चात भोज का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
नागौर. श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के महिलाओं की ओर से हुए कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देती महिलाएं
Women performed a spectacular dance with decorated plates of Karva Chauth | करवा चौथ की सजी थालियों के साथ महिलाओं ने किया शानदार नृत्य – New Update
Credit : Rajasthan Patrika