उदयपुरPublished: Dec 01, 2023 01:14:00 am
गर्दन पर गहरी चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
मौके पर मौजूद ग्रामीण व पुलिस
जिले के घासा थाना क्षेत्र के मारूवास गांव के जंगल में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह पति के साथ लकड़ी बीनने गई थी। महिला के नहीं मिलने पर पति ने तलाश की तो खून से सना शव मिला। शरीर पर गहरी चोट के निशान थे। पति का मानना है कि किसी वन्यजीव के हमले से पत्नी की मौत हुई है, जबकि वन विभाग ने आरंभिक जांच में वन्यजीव के हमले से इनकार किया है। पुलिस ने घटनाक्रम की परिस्थिति संदिग्ध मानते हुए शव खेमली सीएचसी में रखवाया। अब पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुक्रवार को होगी।
Woman dies who went to collect wood in the forest | जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत… – New Update
Credit : Rajasthan Patrika