उदयपुरPublished: Oct 27, 2023 11:15:45 pm
सर्वाधिक दिल्ली की 7, मुंबई की 5 और जयपुर के लिए 3 उड़ानें, विंटर शेड्यूल 30 मार्च 2024 तक रहेगा लागू
,,
महाराणा प्रताप एयरपोर्ट, डबोक पर 29 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू होने जा रहा है। इसके तहत उदयपुर को 10 शहरों के लिए 22 उड़ानें मिली हैं। यह शेड्यूल 30 मार्च तक लागू रहेगा। गौरतलब है कि अब तक 10 शहरों के लिए कुल 17 उड़ानें हैं। विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद 22 उड़ानें मिल जाएंगी। यानी 5 अतिरिक्त उड़ानों का इजाफा किया गया है।
Winter Schedule Will Be Implemented At Udaipur Airport | उदयपुर एयरपोर्ट पर इस दिन से लागू होगा विंटर शेड्यूल, 10 शहरों के लिए हैं 22 उड़ानें – New Update
Credit : Rajasthan Patrika