बीकानेरPublished: Oct 24, 2023 02:55:01 am
बीकानेर के विधानसभा चुनाव 2003 का भी दौर लोगों को याद आता है, जब कांग्रेस प्रत्याशी बीडी कल्ला के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए बड़ी संख्या में फिल्मी कलाकार यहां की गलियों में घूमे थे। फिल्मी कलाकार असरानी, राजू श्रीवास्तव आदि ने बीकानेर आकर कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो निकाला था। लोगों की फरमाइशों पर छोटे-छोटे नुक्कड़ शो भी किए थे।
…जब अंग्रेजों के जमाने के जेलर और गजोधर एक साथ घूमे थे बीकानेर की गलियों में
विधानसभा-लोकसभा के चुनावों में सेलिब्रिटीज खासतौर से फिल्मी सितारों का प्रचार के सिलसिले में आना कोई नई बात नहीं है। प्रत्याशियों के पक्ष में फिल्मी सितारे प्रत्याशियों के समर्थन में आते रहे हैं। जनता भी उनके आकर्षण में टूट पड़ती है। बीकानेर ने भी ऐसे कई दौर देखे, जब यहां के लोगों ने मुंबइया चमक-दमक की झलक यहां भी देखी। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रहे और बाद में जीत कर सांसद बने लोकप्रिय फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के प्रचार के सिलसिले में उनके दोनों बेटों सनी-बॉबी के अलावा भी फिल्मी हस्तियों का आना-जाना लगा रहा। ऐसे ही बीकानेर के विधानसभा चुनाव 2003 का भी दौर लोगों को याद आता है, जब कांग्रेस प्रत्याशी बीडी कल्ला के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए बड़ी संख्या में फिल्मी कलाकार यहां की गलियों में घूमे थे।
… When Jailer Of British Era And Gajodhar Came Together In Bikaner | …जब अंग्रेजों के जमाने के जेलर और गजोधर एक साथ घूमे थे बीकानेर की गलियों में – New Update
Credit : Rajasthan Patrika