भरतपुरPublished: Dec 14, 2023 01:45:45 pm
Bhajan Lal Sharma: मित्र रामबाबू शर्मा ने बताया कि भजनलाल शर्मा का जीवन बड़ा सादगी से भरा रहा है। खाने में बाजरे की रोटी, सरसों का साग और गुड़ पसंद था। वह अक्सर इसी तरह का खाना खाते थे। जब हम दोनों पढ़कर आते तो स्कूल से सीधे गुल्ली डंडा खेलने के चले जाते।
Bhajan Lal Sharma: मिलसारिता से उन्होंने पार्टी नेतृत्व का मन मोहा। शाह का साथ और पार्टी का विश्वास उन्हें सीएम पद तक ले पहुंचा। पत्रिका टीम ने बुधवार को गांव अटारी में जब पड़ताल की तो वहां का नजारा दूसरे दिन भी किसी उत्सव से कम नजर नहीं आया। हालांकि गांव के ज्यादातर दोस्त व भजनलाल के समर्थक उनसे मिलने जयपुर निकल चुके थे।
What did friend Rambabu Sharma tell about Rajasthan CM Bhajanlal Sharma | भजनलाल शर्मा यूं ही अचानक मुख्यमंत्री नहीं बने, जानिए क्या बताया उनके साथ किराए के कमरे में रहे बचपन के दोस्त ने – New Update
Credit : Rajasthan Patrika