टोंकPublished: Jan 20, 2024 10:51:37 am
पांच वर्षों से अधिक समय से जिस गांव के पीएसपी प्वाइंटों में पानी की एक बूंद नहीं टपक रही थी, उनमें शुक्रवार को पानी पहुंचने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
पांच वर्षों से नहीं पहुंच रहा था पानी, मंत्री के आदेश पर दौड़ा विभाग
पांच वर्षों से अधिक समय से जिस गांव के पीएसपी प्वाइंटों में पानी की एक बूंद नहीं टपक रही थी, उनमें शुक्रवार को पानी पहुंचने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। यह सब तब जाकर संभव हुआ है जब जिले के मालपुरा से विधायक बने कन्हैयालाल चौधरी पीएचईडी मंत्री बने है। चौधरी के जलदाय विभाग के मंत्री बनने के बाद जलदाय विभाग एक्शन में आया है।
Water came into taps after PHED minister’s order | पांच वर्षों से नहीं पहुंच रहा था पानी, मंत्री के आदेश पर दौड़ा विभाग – New Update
Credit : Rajasthan Patrika