बीकानेरPublished: Jan 24, 2024 02:44:52 am
अब आगामी फरवरी में फिर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी और जून में संभवत: परीक्षा परिणाम आने के बाद फिर प्रतिभावान विद्यार्थियों की संख्या बढ़ जाएगी। लिहाजा लैपटॉप का इंतजार करने वालों की संख्या सवा लाख विद्यार्थियों से अधिक हो जाएगी।
साइकिल का इंतजार खत्म, कब मिलेगा लैपटॉप, मेधावी कर रहे इंतजार
सरकारी स्कूलों के प्रतिभावान विद्यार्थियों को चार शिक्षा सत्रों से लैपटॉप का इंतजार सता रहा है। हालांकि, दो साल से साइकिल का इंतजार कर रही छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। अब आगामी फरवरी में फिर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी और जून में संभवत: परीक्षा परिणाम आने के बाद फिर प्रतिभावान विद्यार्थियों की संख्या बढ़ जाएगी। लिहाजा लैपटॉप का इंतजार करने वालों की संख्या सवा लाख विद्यार्थियों से अधिक हो जाएगी। राज्य में सरकार भी बदल गई है, तो विद्यार्थियों को लैपटॉप मिलने की उम्मीद तो बंधी है, लेकिन अब तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं होने से बेचैनी जरूर है। जबकि शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने 31 जनवरी तक साइकिल वितरण करने के निर्देश जारी किए हैं।
Wait For Cycle Is Over, When Will Laptop Be Available, Students Waits | साइकिल का इंतजार खत्म, कब मिलेगा लैपटॉप, मेधावी कर रहे इंतजार – New Update
Credit : Rajasthan Patrika