भरतपुरPublished: Nov 27, 2023 12:16:22 am
चार गांवों के ग्रामीणों के एकजुट होकर पथराव करने का आरोप, आरएसी की एक कंपनी को गांव में लगाया
महरायपुर: मतदान खत्म, बवाल बरकरार…! शांति की अपील
नगर. मतदान खत्म हो गया लेकिन बावजूद इसके पक्षों में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सीकरी थाने के गांव महरायपुर में रविवार सुबह हुए हमले के बाद गांव में आरएसी की एक कंपनी को तैनात किया गया है। साथ ही 16 घंटे के अंदर पथराव की सातवीं घटना को देखते हुए मेवात में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है। इसके अलावा सीकरी कस्बे में भी दुकानों पर पथराव की छिटपुट घटना हुई है।
सुबह करीब 10 बजे महरायपुर के आसपास के करीब चार गांवों के ग्रामीण लाठियां व ईंट-पत्थर लेकर गांव में पहुंचे। जहां किसी ग्रामीण के एक प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होकर मतदान करने की बात का उलाहना देने पर विवाद शुरू हो गया। भीड़ को देख गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भीड़ ने गांव की चौपाल, मकानों व मंदिर पर पथराव कर दिया। इससे हनुमान मंदिर में स्थापित शिव परिवार की मूर्तियां भी खंडित हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस करीब पौन घंटे की देरी से मौके पर पहुंची, तब पथराव होता रहा। सूचना पर सीकरी पुलिस पहुंची, लेकिन उपद्रवी नहीं माने। इस पर आरएसी की एक कंपनी, नगर, पहाड़ी, सीकरी, गोपालगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। तब जाकर पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेडऩे की कोशिश की तो उपद्रवी गांवों के रास्ते होकर भाग गए। इधर, मेवात के सीकरी, नगर, पहाड़ी इलाके में पुलिस की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही तीन दिसंबर तक आरएसी की एक कंपनी व चार वज्रवाहन तैनात किए गए हैं।
ग्रामीणों का आरोप…एक घंटा देरी से पहुंची पुलिस
महारायपुर के ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बल करीब एक घंटा की देरी से मौके पर पहुंचा। ऐसे में ग्रामीणों को घरों में छिपकर जान बचानी पड़ी। उसके बाद भी सिर्फ एक थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस के सामने भी उपद्रवी बेखौफ होकर पथराव करते रहे। घरों के दरवाजों पर काफी देर तक पत्थर फेंके गए। जबकि नगर में पिछले 16 घंटे के अंदर पथराव की छह वारदात हो चुकी हैं।
इनका कहना…
25 नवंबर की शाम मतदान होने के बाद से ही क्षेत्र में कुछ वारदात हुई हैं। महारायपुर में हुई घटना को लेकर 16 लोगों को हिरासत में लिया है। पीडि़तों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। फायङ्क्षरग की घटना की जांच की जा रही है। घायलों का मेडिकल कराया गया है। फ्लैग मार्च निकाल कर शांति की अपील की गई है।
बृजेश ज्योति उपाध्याय, एसपी, डीग
Voting over, chaos continues… | महरायपुर: मतदान खत्म, बवाल बरकरार…! शांति की अपील – New Update
Credit : Rajasthan Patrika