श्री गंगानगरPublished: Nov 03, 2023 01:55:23 am
प्रजातंत्र में मतदान सबसे सशक्त अधिकार है और मताधिकार का प्रयोग करके ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखी जा सकती है। निर्वाचक पंजीयन अधिकारी व एसडीएम सुभाषचंद्र चौधरी ने यह बात गुरुवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत के तहत हुए कार्यक्रम में कही।
‘मतदान सबसे सशक्त अधिकार, अवश्य बनें भागीदार’
श्रीकरणपुर (श्रीगंगानगर). प्रजातंत्र में मतदान सबसे सशक्त अधिकार है और मताधिकार का प्रयोग करके ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखी जा सकती है। निर्वाचक पंजीयन अधिकारी व एसडीएम सुभाषचंद्र चौधरी ने यह बात गुरुवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत के तहत हुए कार्यक्रम में कही।
स्कूल में हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता एसडीएम चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की ताकत है और सरकार बनाने में हर वोट की भूमिका अहम है। मताधिकार का उपयोग कर अपनी पसंद के मुताबिक सही, योग्य व बेहतर प्रतिनिधियों का चयन किया जा सकता है। एसडीएम ने कहा कि चुनाव के दिन अवकाश होगा। ऐसे में स्कूली बच्चे मतदान के लिए पंजीकृत बड़े भाई-बहनों व माता-पिता को अनिवार्य मतदान के लिए अवश्य प्रेरित करें। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में स्कूल के करीब छह सौ विद्यार्थियों के साथ प्रधानाचार्य हरपाल ङ्क्षसह, शिक्षक सुरेंद्र बिश्नोई व शैलेंद्र कौर आदि भी शामिल हुए।
——————————
लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर व्यक्ति का योगदान जरूरी
विशिष्ट अतिथि एआरओ व तहसीलदार सुभाषचंद शर्मा, बीडीओ विनोद रेगर, सीबीइओ सुरेंद्र अरोड़ा, प्रधानाचार्य हरपाल ङ्क्षसह, राउप्राविद्यालय तीन एफसी के प्रधानाध्यापक राजकुमार नागपाल, पार्षद विनोद रेगर व साहिल शर्मा पोरू ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव की जानकारी दी
Voting is the most powerful right, be a participant | ‘मतदान सबसे सशक्त अधिकार, अवश्य बनें भागीदार’ – New Update
Credit : Rajasthan Patrika