श्री गंगानगरPublished: Dec 21, 2023 01:57:57 am
विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के लिए भारत सरकार की तरफ से अनूपगढ़ जिला के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं रक्षा मंत्रालय के निदेशक आईएएस विभूति भूषण पटेल तथा संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने बुधवार को जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा: नोडल अधिकारी व संभागीय आयुक्त ने किया शिविरों का निरीक्षण
अनूपगढ़.विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के लिए भारत सरकार की तरफ से अनूपगढ़ जिला के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी एवं रक्षा मंत्रालय के निदेशक आईएएस विभूति भूषण पटेल तथा संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने बुधवार को जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविरों का निरीक्षण कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया।
नोडल अधिकारी आईएएस विभूति भूषण पटेल ने रायसिंहनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत कीकरवाली में आयोजित शिविर का उद्धघाटन कर निरीक्षण किया। इस दौरान पटेल के साथ एडीएम प्रियंका तलानिया एवं उपखंड अधिकारी भारती फूलफकर भी मौजूद रहीं। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने केन्द्र सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों से संचालित योजनाओं की प्रगति के संबंध में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवं संचालित समस्त योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी पटेल ने शिविर में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।
——————————-
संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण
इसी तरह संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया ने जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के साथ ब्लॉक की ग्राम पंचायत 15 ए(बी) में आयोजित शिविर का अवलोकन करते हुए शिविर में उपस्थित आमजन एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया। संभागीय आयुक्त राजोरिया ने आमजन को विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में बताते हुए केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
Vikas Bharat Sankalp Yatra: Nodal Officer and Divisional Commissioner | विकसित भारत संकल्प यात्रा: नोडल अधिकारी व संभागीय आयुक्त ने किया शिविरों का निरीक्षण – New Update
Credit : Rajasthan Patrika