फलसूंड थानाक्षेत्र के स्वामीजी की ढाणी में स्थित गोडागड़ा धाम मंदिर में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने यहां रखी दानपेटी से नकदी चोरी कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू की। जानकारी के अनुसार गोडागड़ा में शिवदानपुरी महाराज की समाधि स्थित है। यहां उनका आश्रम व मंदिर है, जहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। शुक्ल पक्ष की पंचमी पर यहां मेला लगता है और हजारों श्रद्धालु पहुंचते है। क्षेत्र के श्रद्धालुओं के लिए यह आस्था का केन्द्र का है। बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने वारदात का अंजाम देते हुए मंदिर में रखी दानपेटी चोरी कर ली। इसके बाद तालाब के किनारे ले जाकर उसमें से हजारों रुपए की नकदी चुरा ली और पेटी को तालाब किनारे ही छोड़कर भाग गए। गुरुवार को सुबह जब पुजारी यहां आए तो दानपेटी गायब थी। जिस पर अन्य पुजारियों व ग्रामीणों को बुलवाया और पुलिस को सूचना दी। पुजारियों ने इधर उधर तलाश की तो दानपेटी तालाब के किनारे बरामद हुई, लेकिन अंदर नकदी गायब थी। सूचना पर फलसूंड पुलिस भी गोडागड़ा धाम पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस चोरों की तलाश व मामले की जांच कर रही है।
Video: Thieves stole cash from the donation box in Godagada Dham templ | Video: गोडागड़ा धाम मंदिर में दानपेटी से नकदी चुरा ले गए चोर – New Update
Credit : Rajasthan Patrika