जोधपुरPublished: Jan 08, 2024 07:42:01 pm
शहर में पर्यटन का मुख्य केन्द्र मेहरानगढ़ किले तक जाने वाला रास्ता संकरा होने पर जेडीए ने करोड़ों रुपए खर्च कर नया मार्ग तो बना दिया, लेकिन उसका सदुपयोग नहीं होने से आज भी नागोरीगेट रोड पर जाम की स्थिति बनी रहने के साथ वाहनों को रेंग रेंग कर चलना पड़ता है।
मेहरानगढ़ फोर्ट रोड पर लगा वाहनों का जाम
जोधपुर। शहर में पर्यटन का मुख्य केन्द्र मेहरानगढ़ किले तक जाने वाला रास्ता संकरा होने पर जेडीए ने करोड़ों रुपए खर्च कर नया मार्ग तो बना दिया, लेकिन उसका सदुपयोग नहीं होने से आज भी नागोरीगेट रोड पर जाम की स्थिति बनी रहने के साथ वाहनों को रेंग रेंग कर चलना पड़ता है। इसका मुख्य कारण यातायात पुलिस की नाकामी है, जो शहर के बाहर से आने वाले वाहनों को नागोरीगेट पर नहीं रोकती है। वर्तमान में नागोरीगेट से किले तक जाने वाला मार्ग बहुत संकरा है। जिससे पर्यटन सीजन में इस मार्ग पर जाम लगना आम बात है। इसके स्थाई समाधान के लिए करीब एक दशक बाद घोड़ा घाटी से मेहरानगढ़ किले तक 10.5 करोड़ रुपए की लागत से 2.4 किलोमीटर लंबा नया राव जोधा वैकल्पिक मार्ग बनाया गया। लेकिन आज भी पर्यटकों के वाहन नागोरीगेट रोड से ही मेहरानगढ़ किले आ रहे है। ऐसे में नागोरीगेट से लेकर कलाल कॉलोनी तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहता है।
Vehicle jam on Mehrangarh Fort Road | करोड़ों खर्च कर बनाई नई सड़क, फिर भी पुरानी सड़क पर लग रहा जाम – New Update
Credit : Rajasthan Patrika