जयपुरPublished: Oct 19, 2023 12:36:26 am
1.36 करोड़ रुपए का निर्यात ऑर्डर
मुंबई. वीरहेल्थ केयर लिमिटेड कंपनी को पूर्वी अफ्रीका से 1.36 करोड़ रुपए का निर्यात ऑर्डर मिला है। कंपनी को विजन इम्पेक्स लिमिटेड, युगांडा, पूर्वी अफ्रीका से फ्रेश अप रेड जेल टूथपेस्ट सप्लाई करने का ऑर्डर मिला है। कंपनी को अगले तीन महीनों में इस ऑर्डर को पुरा करने की उम्मीद है। यह ऑर्डर मोरक्को, कैसाब्लांका सहित उत्तर पश्चिम अफ्रीकी देशों को टूथपेस्ट की व्हिडेंट रेंज की आपूर्ति के लिए जून 2023 में हस्ताक्षरित अनुबंध के अतिरिक्त है। कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में 99,99,238 बोनस शेयरों के आवंटन को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी रु. 21 करोड से बढाकर रु. 31 करोड करने को भी मंजूरी दे दी है। कंपनी के पास स्किनकेयर, बॉडीकेयर, हेयरकेयर, ओरलकेयर, हेल्थकेयर और खुशबू में 100 से अधिक हर्बल और आयुर्वेदिक उत्पादों का एक मजबूत उत्पाद पोर्टफोलियो है। कंपनी के ब्रांड ‘आयुवीर’ और उसके ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को घरेलू और निर्यात बाजारों में मजबूत पकड़ मिल रही है; कंपनी ने अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका को निर्यात शुरू किया है।
VeerHealth Care gets export order | वीरहेल्थ केयर को मिला निर्यात ऑर्डर – New Update
Credit : Rajasthan Patrika