जोधपुरPublished: Jan 07, 2024 12:38:51 am
– नाका की कैम्पर में तोड़-फोड़ कर पत्थर से भरे कई ट्रक बगैर रॉयल्टी ले जाने का आरोप
रॉयल्टी नाका पर तोड़-फोड़ व मारपीट, बुक व रुपए लूटे
जोधपुर।
राजीव गांधी नगर थानान्तर्गत मोकलावास गांव में रॉयल्टी नाका पर आधा दर्जन से अधिक वाहनों में सवार होकर आए तीस-चालीस लोगों ने हमला कर दिया और तोड़-फोड़कर रॉयल्टी बुक, दस्तावेज व रुपए लूट लिए। नाका पर खड़ी बोलेरो कैम्पर में तोड़-फोड़ कर पत्थर से भरी आठ-दस ट्रकों को बगैर रॉयल्टी अदा किए ले गए। पुलिस ने 20 दिन बाद एफआइआर दर्ज की।
पुलिस के अनुसार ओसियां में उम्मेद नगर निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र माधोसिंह ने सिकन्दर पुत्र गाजी खां, फकीर खां, अयूब खां व तीस-चालीस अन्य के खिलाफ मारपीट, तोड़-फोड़, लूट व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि मैसर्स गैलेक्सी माइनिंग एण्ड रॉयल्टीज जयपुर नामक कम्पनी का जोधपुर जिले में रॉयल्टी का ठेका है। कम्पनी का मोकलावास गांव में रॉयल्टी नाका है। गत 18 दिसम्बर की रात 11.30 बजे आधा दर्जन से अधिक एसयूवी व अन्य वाहनों में लाठी, डण्डे व हथियार लेकर आरोपी नाका पर पहुंचे, जहां नाकेदार व रॉयल्टी की फ्लाइंग टीम के कर्मचारियों से मारपीट पर उतारू हो गए। आरोपियों ने नाका पर हमला बोल दिया। वहां तोड़-फोड़ कर रॉयल्टी बुक व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज और रुपए लूट लिए। इतना ही नहीं, वाहनों से रॉयल्टी कम्पनी की बोलेरो कैम्पर को जानबूझकर टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी गई। आरोपियों ने पत्थर से भरे आठ-दस ट्रक भी बिना रॉयल्टी अदा किए भगा ले गए।रॉयल्टी कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। जितेन्द्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अब मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Vandalism and fighting at Royalty Naka, books and money looted | रॉयल्टी नाका पर तोड़-फोड़ व मारपीट, बुक व रुपए लूटे – New Update
Credit : Rajasthan Patrika