बीकानेरPublished: Nov 22, 2023 02:20:38 am
एसएनजी कमांडो व पुलिस अधिकारियों ने प्रस्तावित रूट का जायजा लिया। योगी के आगमन के दौरान ट्रेफिक भी डायवर्ट किया जाएगा। स्वागत में कई जगह तोरणद्वार सजाने के साथ बड़े होर्डिंग्स व फलैक्स लगाए जा रहे हैं। रास्ते में दर्जनभर बुलडोजर खड़े होंगे।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज नोखा में करेंगे जनसभा, तोरणद्वार सजे, दर्जनभर बुलडोजर भी मंगवाए
बुलडोजर बाबा के नाम से प्रसिद्ध उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को नोखा आएंगे। वे यहां दोपहर एक बजे बाबा छोटूनाथ स्कूल के खेल मैदान में भाजपा प्रत्याशी बिहारी लाल बिश्नोई के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सुरक्षा प्रबंध चाक-चौबंद किए गए हैं। एनएसजी कमांडो की टीम नोखा पहुंच चुकी है। टीम ने मंगलवार को सभा स्थल और हेलीपेड स्थल का जायजा लिया।
UP CM Yogi Adityanath Will Be In Nokha Today, Bulldozers Also Ordered | यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज नोखा में करेंगे जनसभा, तोरणद्वार सजे, दर्जनभर बुलडोजर भी मंगवाए – New Update
Credit : Rajasthan Patrika