बीकानेरPublished: Oct 31, 2023 02:49:05 am
गत विधानसभा चुनाव में जिन 173 मतदान केन्द्रों पर 75 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, उनमें बीकानेर पूर्व के सबसे ज्यादा 71 मतदान केन्द्र शामिल हैं। वहीं खाजूवाला में 23, नोखा में 19, लूणकरनसर व श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में 17-17, बीकानेर पश्चिम में 16 और कोलायत 10 केंद्रों 75 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था।
काके सागे काकी आई, वोट देवण रो संदेशो लाई…मतदान के लिए अनोखी ढंग से अपील
यूं तो पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर तमाम तरह के उपक्रम किये जा रहे हैं, लेकिन बीकानेर कई मामलों में अन्य जिलों से आगे है। यहां मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नवाचार करने में शासन-प्रशासन के साथ ही कई क्रिएटिव लोग भी सक्रिय हैं और शानदार काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिले में मतदान करने संदेश के साथ बीकानेर के नगर विकास न्यास परिसर में रंगोली बनाई गई। सोमवार को सजाई गई इस रंगोली में ऊंट पर ग्रामीण जोड़ा बैठा लोगों को मतदान करने का संदेश दे रहा है। नगर विकास न्यास के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि लोकतंत्र के इस पर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने और लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने को यह रंगोली बनाई गई है।
Unique Slogans Being Prepared To Increase Voting In Elections | काके सागे काकी आई, वोट देवण रो संदेशो लाई…मतदान के लिए अनोखी ढंग से अपील – New Update
Credit : Rajasthan Patrika