राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अन्ता बमूलिया के बीच गुरुवार सुबह बेकाबू कार पलटने से कार सवार जिले के कवाई थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर छाजू सिंह घायल हो गए। अन्ता अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोटा एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत होने पर वहां से भी तत्काल रैफर कर दिया गया।
एनएच 27 पर बेकाबू रफ्तार : कार पलटने से कवाई थाना प्रभारी गंभीर घायल, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोटा पहुंचाया
बारां/अंता. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर अन्ता बमूलिया के बीच गुरुवार सुबह बेकाबू कार पलटने से कार सवार जिले के कवाई थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर छाजू सिंह घायल हो गए। अन्ता अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोटा एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत होने पर वहां से भी तत्काल रैफर कर दिया गया।
निजी अस्पताल भेजा
बाद में उन्हें विज्ञान नगर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है तथा उपचार जारी है। घटना की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी व कोटा सिटी पुलिस अधीक्षक ने अस्पताल पहुंचकर कुशलक्षेम पूछी तथा चिकित्सकों से हालत की जानकारी ली।
पुलिस ने दिखाई तत्परता
अन्ता थाना प्रभारी महेन्द्र मारू ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ पौने नौ बजे हादसा हुआ था। कुछ देर बाद सूचना मिलने पर मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे तथा 108 एम्बुलेंस से अन्ता अस्पताल भर्ती कराया। रैफर कर ने पर 108 एम्बुलेंस से महाराव भीम सिंह अस्पताल कोटा पहुंचाया। इस दौरान गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस टीम उनके साथ गई थी। ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पुलिस जीप 108 एम्बुलेंस के आगे चलती रही। 108 एम्बुलेंस सूत्रों का कहना है कि अन्ता में रैफर करने के बाद सीसवाली रोड स्थित अस्पताल से 9.43 बजे रवाना हो गए थे तथा करीब 50 मिनट में एम्बुलेंस कोटा पहुंचा दिया था। 10.40 बजे एमबीएस अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में पहुंचा दिया था।
हाइवे से उतरकर पलटी
घटना के बाद मौके पर पहुंचे लोगों का कहना है कि कार तेज रफ्तार में थी। मौका स्थिति के मुताबिक झपकी लगने अथवा किसी अन्य कारण से कार का संतुलन बिगड़ गया। कार को रोकने के लिए ब्रेक लगाने जैसे निशान भी नहीं मिले। कार बेकाबू होकर हाइवे से सीधे नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गई। इससे दो मोटे पेड़ टूट गए और सुरक्षा के तहत लगी तार फैंसिंग पर लगे सीमेंट के दो पोल तोड़ते हुए गड्ढे में जाकर पलट गई। कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। इससे कार की रफ्तार का अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है।
कोटा से लौट रहे थे
सूचना पर मौके पर व बाद में काटा अस्पताल पहुंचे कवाई थाने के कांस्टेबल विजय कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी अकेले किसी सरकारी काम से कोटा गए थे तथा वर्दी में ही अकेले कार चलाते हुए कोटा से वापस कवाई के लिए लौट रहे थे। उन्हें अन्ता में किसी काम से रूकना था। कार भी स्वयं की निजी थी। हादसे में दो छोटे पेड़ टूट गए तथा पोल भी टूटे है। कार तो बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कोटा अस्पताल में बारां व कोटा सिटी एसपी पहुंच गए थे।
Uncontrollable speed on NH 27: Kawai police station in-charge seriousl | एनएच 27 पर बेकाबू रफ्तार : कार पलटने से कवाई थाना प्रभारी गंभीर घायल, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर कोटा पहुंचाया – New Update
Credit : Rajasthan Patrika