उदयपुरPublished: Dec 07, 2023 09:14:05 pm
– राजस्थान पथ परिवहन निगम उदयपुर आगार के हालत
– पड़ोसी राज्य एमपी के नीमच चलती थी 12 बसें, अब चलती है सिर्फ एक
– मंदसौर चार की जगह चल रही एक
– निजी बस संचालक बस संचालकों को फायदा, कूट रहे चांदी
कमाई के रूट पर बसों को किया बंद, अब रो रहे घाटे का रोना
उदयपुर. राजस्थान रोडवेज पथ परिवहन निगम खुद ही कमाई वाले रूट पर बसों का संचालन बंद करते हुए घाटे का रोना रो रहा है। पिछले पांच साल में पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश के नीमच व मंदसौर रूट पर चलने वाली 12 बसों में से रोडवेज ने 11 को बंद कर दिया। महज एक बस चलने से निजी संचालकों की मौज हो गई। इस रूट पर रोडवेज की बसें खचाखच भरने के साथ ही राजस्व छलक रहा था, लेकिन अब निजी बस चालक यहां पर चांदी कूट रहे हैं। इसी तरह झाड़ोल-कोटड़ा रूट पर ओवरलोड को कम करने लिए चल रही 12 बसों के चक्के थम गए, यहां अब आवागमन के साधन के अभाव में पिक-अप व निजी बसें ओवरलोड दौड़ रहे हैं, सरकारी बस के नाम पर महज एक-दो बसों का फेरा है जिसका किराया ज्यादा होने से उसमें कोई नहीं बैठ रहा।
सात साल पहले तक उदयपुर आगार में सवा सौ से अधिक बसें थी। जैसे-जैसे बसों की कमी होती गई। कमाई वाले रूटों पर भी बसों का आवागमन बंद कर दिया गया। सबसे अच्छा राजस्व देने वाले नीमच रूट पर भी बसों का आवागमन बंद कर दिया। इस रूट पर प्रतिदिन 8 बसें आवागमन करती थी। वहीं चार बसें दोपहर में उदयपुर से रवाना होकर रात को रूककर अलसुबह पुन: उदयपुर लौटती थी। अब एक बस का संचालन ही किया जा रहा है। वह भी पहले झालावाड़ शिड्यूल की थी जो अब उदयपुर डिपो चला रहा है। इसी प्रकार मंदसौर के लिए भी चार बसों का संचालन होता था। इनमें दो सुबह जाकर शाम को लौटती थी और दो रात को वहीं रूककर अलसुबह लौटती थी। यहां की सभी बसों को बंद कर दिया गया है। इधर मनासा एक बस चलती थी। जिसे भी बंद कर दिया गया है।
udaipur roadways news | कमाई के रूट पर बसों को किया बंद, अब रो रहे घाटे का रोना – New Update
Credit : Rajasthan Patrika