उदयपुरPublished: Oct 26, 2023 09:23:32 pm
व्यवस्थित पार्किंग के साथ होगा फुड कोर्ट
राणा प्रतापनगर की सेकंड इंट्री पर 20 प्रतिशत काम पूरा
राणा प्रतापनगर स्टेशन पर भी होगी सेकंड इंट्री
उदयपुर. राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थित पार्किंग के साथ ही फूड कोर्ट भी होगा। अमृत भारत योजना में स्टेशन पर 20 करोड़ के विकाश कार्य हो रहे हैं। इसके तहत यहां सेकंड इंट्री तैयार की जा रही है। इससे आसपास के लोगों को लाभ होगा।
udaipur news | Video : निखरेगा राणा प्रताप नगर स्टेशन का रंग रूप, व्यवस्थित होगी पार्किंग, शानदार फूड कोर्ट – New Update
Credit : Rajasthan Patrika