उदयपुरPublished: Nov 29, 2023 01:26:35 am
-केसरियावद थाना क्षेत्र का मामला
11 नवंबर को घायल होने के बाद नदी में डूबने से हुई थी युवक की मौत
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
धरियावद . केसरियावद थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। एसपी अमित कुमार ने बताया कि वजपुरा ग्राम पंचायत के नटेला लिलवा फला निवासी नारायणलाल मीणा ने 13 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र दिनेश मीणा 11 नवंबर को अपने दोस्त नंगला के साथ कपड़े लेने धरियावद गया था। उसका दोस्त तो घर आ गया, लेकिन दिनेश घर नहीं आया। इस पर परिजनों ने नaगला से इस बारे में पूछताछ की तो वह टालम-टोल करने लगा। इसके बाद 13 नवंबर को परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से उनके पुत्र की लाश मानागांव नदी में मिलने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने मामले में रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू की। जिसमें सामने आया कि मृतक और उसका दोस्त नंगला एक महिला रिश्तेदार को लेकर रात को नटेला गांव आ रहे थे। इसी दौरान माना गांव से गोपालपुरा की ओर जाने वाले रास्ते पर एक मोटरसाइकिल पर तीन युवकों ने उनका पीछा किया। आरोपियों ने दिनेश के सिर पर सरिए से वार कर दिया। इससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। साथ ही पीछा कर रहे युवकों की बाइक भी गिर गई। इस दौरान मौका पाकर तीनों युवक अलग-अलग दिशा में भाग गए। इधर, दिनेश के सिर में चोट लगने के कारण वह नदी पार नहीं कर पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में तकनीकी अनुसंधान करते हुए आरोपी भगवाना और होमला को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी प्रकाश अभी भी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
udaipur local news | ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार – New Update
Credit : Rajasthan Patrika