उदयपुरPublished: Feb 19, 2024 12:44:24 am
आचार्य विद्यासागर के समाधिमरण की सूचना से जैन समाज में शोक की लहर
प्रतिष्ठान बंद रख कर मौन जुलूस निकाला, विनयांजलि सभा
उदयपुर .पारसोला . आचार्य विद्या सागर महाराज के समाधि मरण की सूचना पर जैन समाज में शोक की लहर छा गई। कस्बे के जैन समाज के लोगों ने प्रतिष्ठान बंद रखे। दोपहर में जैन समाज के अध्यक्ष जयंतीलाल कोठारी, सूरजमल कड़वावत, बाबूलाल सरिया, महावीर मैदावत व पाश्र्वनाथ युवा संघ व महिला मंडल ने कस्बे में मौन जुलूस निकाला। मौन जुलूस पाश्र्वनाथ मंदिर प्रांगण से सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड, स्वामी विवेकानंद चौक, होते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचा । शाम को आदिनाथ जैन मंदिर में विनयांजलि सभा हुई । पंडित अशोक जैन के संचालन में आचार्य के फोटो पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। वक्ताओं ने गुरुदेव विद्यासागर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
ऋषभदेव. जैन समाज ऋषभदेव की ओर से आचार्य विद्यासागर की समाधि होने पर सभा रखी गई। जिसमें कस्बे के सभी जैन धर्मावलंबियों ने भाग लिया। जहां 1 मिनट का मौन रखकर सभा की गई। सभा कांच मंदिर ऋषभदेव में रात्रि में की गई। सभा के दौरान समाज सेठ राजमल कोठारी, समाज अध्यक्ष भूपेंद्र बलावत, समाज महामंत्री प्रदीप गिनोदिया एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद थे।
धरियावद. आचार्य विद्यासागर महाराज द्वारा संल्लेखनापूर्वक समाधि होने पर रविवार रात्रि को नगर के चंद्रप्रभु मंदिर में दिगंबर जैन समाज की ओर से विनयांजलि सभा का आयोजन हुआ। सभा में समाज सेठ प्रमुख सहित समाज जनों ने आचार्य की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान कई लोगों की आंखें नम हो गई। मंदिर परिसर आयोजित संक्षिप्त सभा में समाज जनों ने आचार्य के आकस्मिक समाधि मरण को संपूर्ण जैन समाज के लिए एक बहुत बड़ी क्षति बताया। साथ ही समाजजनों ने आचार्य विद्यासागर महाराज द्वारा जैन समाज एवं देशहित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। सभा में समाज के सागरमल बोहरा, वस्तुपाल गावडिय़ा, दिनेश जेकनावत, महेंद्र चंपावत, पवन जोदावत,महेंद्र चंपावत, पदमा दोशी, अदिति चंपावत, प्रदीप, बाबूलाल, अरङ्क्षवद सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
udaipur local news | प्रतिष्ठान बंद रख कर मौन जुलूस निकाला, विनयांजलि सभा – New Update
Credit : Rajasthan Patrika