…………………… इधर, हाइवे पर खड़े टैंकर से टकराया दूसरा टैंकर, एक चालक की मौत गोगुंदा. उदयपुर पिंडवाडा हाइवे पर क्षेत्र के भादवीगुड़ा के समीप ढलान में खड़े टैंकर के पीछे एक अन्य दूसरा टैंकर भिड़ गया। हादसे में केबिन में फसने से एक चालक की मौत हो गई वही दुसरे टैंकर का चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बहार निकाला और क्रेन की सहायता से टैंकर को हटवा यातायात सुचारू करवाया।पुलिस ने बताया की भादवी गुड़ा के ढलान में केमिकल से भरा टैंकर रोड किनारे खड़ा था। तभी पीछे से तेज गति से आए गैस से भरा टैंकर जा भिड़ा। इसका चालक धामुकला सवाईमाधोपुर निवासी हरिशंकर पिता रमाशंकर गुर्जर केबिन में बुरी तरह फंस गया और उसकी मौत हो गई। वही एसिड टैंकर के पीछे से टक्कर लगने के चलते आगे जाकर डिवाइडर से टकरा गया। इसमें चालक खेरवाड़ा निवासी हरिश्चंद्र खुणादरी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर गोगुंदा थाने के एएसआई अविनाश कुमार सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। हादसे के बाद गोगुंदा से उदयपुर जाने वाला हाइवे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल हुए चालक को एमबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया वहीं चालक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। इधर हादसे की सूचना पर एडिशनल एसपी रजत बिश्नोई, गोगुंदा तहसीलदार ओमसिंह लखावत व भू अभिलेख अधिकारी राजेश दमानी मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों ने हाइवे पर वाइडर के समीप खडे एसिड के टैंकर को रोड किनारे खड़ा करवाया। वहीं पुलिस ने टैंकरों के मालिक व परिजनों को हादसे की जानकारी दी लगातार हादसे के बाद भी नहीं ले रहे सुधग्रामीणों ने बताया कि हाइवे पर लगातार हादसे हो रहे है और टोल कंपनी इस और कोई ध्यान नहीं दे रही हैं। लगातार हादसे होने के बावजूद ढलान में रोड पर ***** तंत्र नहीं लगाए गए हैं और न हीं कोई बेरिकेट की व्यवस्था की गई हैं। उदयपुर पिंडवाडा हाइवे पर गोगुंदा क्षेत्र कही जगह विकट टर्न मोड़ है वहा लगातार हादसे हों रहे है लेकिन हाइवे प्राधिकरण कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
udaipur local news | झोपड़े में आग लगने से मासूम जिंदा जला – New Update
Credit : Rajasthan Patrika