उदयपुरPublished: Jan 26, 2024 02:16:16 am
44 वींअखिल भारतीय मोहन कुमार मंगलम स्मृति हिंद जिंक फुटबॉल प्रतियोगिता
जिंक अकादमी ने दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश
उदयपुर ,जावर माइंस, 44 वी अखिल भारतीय मोहन कुमार मंगलम स्मृति हिंद जिंक फुटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल जिंक फुटबॉल अकादमी व शिमला यंग फुटबॉल क्लब दिल्ली के बीच खेला गया, इसमें जिंक अकादमी ने दिल्ली को एक के मुकाबले चार गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच शुरू होने के साथ ही दोनों ही टीमें छोटी-छोटी पास कर गोल करने का प्रयास कर रही थी। मैच के 12 व 15 मिनट में जिंक अकादमी को गोल करने का मौका मिला परंतु खिलाड़ी कामयाब नहीं हो पाए। दिल्ली को 20 वें मिनट में गोल करने का मौका मिला। जिंक के गोली ने मुस्तैदी से डाई मारकर गोल बचा लिया। मैच के 34 वें मिनट में जिंक अकादमी के अमन ने स्टेडियम के सेंटर से बोल बनाकर बढ़ते हुए मारनोई को गोल पोस्ट के पास दी, मारनोई ने गोल दाग कर अपनी टीम को जीरो के मुकाबले एक गोल की बढ़त दिलाई, जो मध्यांतर तक बनी रही। मध्यांतर के सातवें मिनट मे जिंक अकादमी के दीपक ने सेंटर से बोल को लेकर बढ़ते हुए दिल्ली के गोली को चकमा देकर शानदार गोल दागा व अपनी टीम को जीरो के मुकाबले दो गोल की बढ़त दिलाई। मैच के 15 वें मिनट में दीपक ने फिर से बोल को लेकर बढ़ते हुए डी के बाहर से ही बोल को सीधे गोल में डालकर अपनी टीम को तीन गोल की बढ़त दिलाई । मैच के 22 वें में मिनट में दिल्ली के गौरव बिष्ट ने पहला गोल कर अपनी टीम का जीरो हटाया। मैच के 43वें मिनट में दिल्ली के खिलाड़ी द्वारा डी के बाहर फाउल खेलने पर जिंक अकादमी को फ्री किक का मौका मिला, जिसे अकादमी के खिलाड़ियों ने बिना चूके सीधे गोल में डालकर अपनी टीम को एक के मुकाबले चार गोल की बढ़त दिलाई, जो मैच समाप्ति तक बनी रही। जिंक अकादमी ने एक के मुकाबले चार गोल से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आयोजन सचिव दीपक गाखरेजा ,मैच समन्वय अभिमन्यु सिंह राणावत ने बताया कि 26 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे महिला मैत्री मैच हरियाणा वूमेंस टीम व राजस्थान वूमेंस टीम के बीच एवं अपराह्न 3:00 बजे प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला बीएसएफ सिलीगुड़ी व राजस्थान पुलिस बीकानेर के बीच खेला जाएगा।
udaipur local news | जिंक अकादमी ने दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश – New Update
Credit : Rajasthan Patrika