उदयपुरPublished: Oct 25, 2023 01:25:25 am
बाघपुरा थाना के नैनबारां गांव की घटना
जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
झाड़ोल. (उदयपुर). जिले के बाघपुरा थाना क्षेत्र के नैनबारां गांव के जंगल में मंगलवार को एक पेड़ पर युवक का शव फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व बाघपुरा थानाधिकारी कर्मवीर सिंह मय जाप्ता घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा। मृतक युवक की पहचान हालु खराड़ी (45) पुत्र चंपालाल के रूप में हुई। इधर, मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने की आशंका जताते हुए शव लेने से मना कर दिया। मौके पर थानाधिकारी ने मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस पर परिजन माने। पुलिस ने शव का झाड़ोल मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सोमवार को सुबह 11 बजे बाघपुरा गांव की ओर थ्रेसर लेने गया था। जिसके बाद वह पुन: घर नहीं लौटा।
udaipur local news | जंगल में पेड़ पर फंदे से लटका मिला युवक का शव – New Update
Credit : Rajasthan Patrika