उदयपुरPublished: Oct 21, 2023 01:42:02 am
पत्नी और मित्र ने पेश की मिसाल: दोस्तों ने मिलकर दिए 13 लाख से अधिक रुपए तो पत्नी ने पति को दी किडनी
चार साल से बीमारी ने जकड़ा, नहीं मानी हार, आखिर मिला जीवनदान
गींगला. (उदयपुर).कहते है कि इंसानियत ही इंसान के काम आती है और रिश्तों को कैसे निभाया जाता है इसी को चरितार्थ कर दिखाया बीमारी से जूझ रहे रोगी की पत्नी व उसके मित्रों ने। कुराबड़ तहसील के बुथेल गांव के अशोक सुथार (40) को पिछले चार साल से बीमारी ने ऐसा जकडा कि उसने हार नहीं मानी।अशोक की दोनों किडनियां फेल होने की जानकारी जब उसके दोस्तों को मिली तो उनके पास पहुंचे और उन्हें हार नहीं मानने की बात कहते हुए हर संभव सहयोग का विश्वास दिलाते हुए साथ खडे रहे। पत्नी तारा सुथार ने भी हौंसला बढाया। जब किडनी ट्रांसप्लांट की बात आई तो पत्नी तारा सुथार बेझिझक तैयार हो गई। गत आठ सितम्बर को अहमदाबाद में किडनी ट्रांसप्लांट हुई और अभी बेहतर स्वास्थ्य है।
udaipur local news | चार साल से बीमारी ने जकड़ा, नहीं मानी हार, आखिर मिला जीवनदान – New Update
Credit : Rajasthan Patrika