उदयपुरPublished: Nov 10, 2023 03:26:30 am
गांव में शोक
काल बनकर दौड़ा करंट, पिता-माता, पुत्र व पुत्री की मौत
कूण . (सलूम्बर) . सलूम्बर जिले के कूण थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत ढिकिया के बोडफला में गुरुवार रात आठ बजे शॉर्ट सर्किट से एक घर में करंट प्रवाहित होने से दंपती, पुत्र व पुत्री की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक छा गया। सुनाई दे रहा था तो सिर्फ परिजनों का क्रंदन।
udaipur local news | काल बनकर दौड़ा करंट, पिता-माता, पुत्र व पुत्री की मौत – New Update
Credit : Rajasthan Patrika