उदयपुरPublished: Oct 26, 2023 02:19:28 am
पुलिस और बाल संरक्षण आयोग की नहीं टूटी तंद्रा
– सरकारी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला
आरोपी शिक्षक जिला बदर
भींडर. कानोड़ (उदयपुर). भींडर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में बुधवार को आरोपी शिक्षक को जिला बदर कर दिया गया है। वहीं अब शिक्षक को बर्खास्त करने की मांग उठ रही है। उधर, मामला उजागर होने के बावजूद पुलिस एवं बाल आयोग ने प्रकरण में संज्ञान नहीं लिया है। जबकि पीडि़त छात्रा और परिजन अब तक सहमे हुए हैं।
राजस्थान पत्रिका ने बुधवार के अंक में Òलाइब्रेरी में शिक्षक ने छात्रा के साथ की घिनौनी हरकत, किया निलंबितÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर प्रकरण को उजागर किया। जिसके बाद हरकत में आए विभाग ने आरोपी शिक्षक को जिला बदर करते हुए निलंबन काल में मुख्यालय भीम, राजसमंद कर दिया है। उधर, वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल को पत्र लिखकर आरोपी शिक्षक को राजकीय सेवा से मुक्त करने की अनुशंसा की है। संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक का मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भींडर से हटाकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भीम, जिला राजसमंद कर दिया है।
udaipur local news | आरोपी शिक्षक जिला बदर – New Update
Credit : Rajasthan Patrika