कानोड़.(उदयपुर) भींडर एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत ने बुधवार को कानोड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। जहां डॉक्टर सहित नर्सिंग स्टाफ नदारद मिला। निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ कानोड़ तहसीलदार रणजीत यादव भी मौजूद रहे।
अपराह्न करीब 2 बजे एसडीएम चिकित्सालय पहुंचे और डॉक्टर आरके सिंह के चेंबर में बैठकर सभी कर्मचारियों को उपस्थिति देने की बात कही। प्रभारी डॉ. राजेश करणपुरिया की अनुपस्थिति में मौजूद डॉ. सुरेन्द्र सेपट व वरिष्ठ मेल नर्स चक्रपाणि पांडे ने एसडीएम को चिकित्सालय की स्थिति के बारे में अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान तीन डॉक्टर व 9 नर्सिंग स्टाफ अनुपस्थित मिले। जिनकी रिपोर्ट बनाकर संबंधित अधिकारियों को भेजी गई। चिकित्सालय में बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर भी एसडीएम गुस्सा हुए और संबंधित ठेकेदार को नोटिस देने की बात कही। एसडीएम ने नाइट ड्यूटी करने वाले को दिए जाने वाले अवकाश पर भी सवाल उठाते हुए सुधार के निर्देश दिए। चिकित्सालय के सामने आड़े-तिरछे खड़े वाहनों को पार्किंग में खड़े करवाने की बात कही। चिकित्सालय में सुरक्षा गार्ड की कमी, 104-108, ब्लड बैंक, बायो मेडिकल ठेकेदार, सरकारी लैब में होने वाली जांचे, एक्स-रे, सोनोग्राफी के बारे में जानकारी ली।
udaipur local news | एसडीएम ने किया चिकित्सालय का निरीक्षण, नदारद मिले चिकित्सक व कर्मचारी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika