उदयपुरPublished: Nov 22, 2023 10:25:32 pm
– राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत कार्यक्रम में बोले शहरवासी
udaipur jago janmat : लंबी सोच के साथ काम करने वाला ईमानदार प्रतिनिधि चाहिए
उदयपुर. ट्रैफिक की समस्या को लेकर शहर के लोग परेशान है। चौराहों पर बेतरतीब यातायात, ठेलोें का अतिक्रमण और अव्यविस्थत वाहनों की पार्किंग हर समय जाम की िस्थति पैदा करती है। वहीं स्थानीय निकायों द्वारा किए जा रहे कई विकास के काम लंबी सोच के साथ नहीं किए जा रहे। जनता के पैसों को उचित और स्थायी कार्य में लगाने वाला और ईमानदार जनप्रतिनिधि होना चाहिए। यह बात राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत कार्यक्रम में शहर के लोगों ने कही।
udaipur jago janmat | udaipur jago janmat : लंबी सोच के साथ काम करने वाला ईमानदार प्रतिनिधि चाहिए – New Update
Credit : Rajasthan Patrika