KCT NEWS – Turned the room in the desert into Kashmir, fed it with saffron flower | रेगिस्तान में कमरे को बना दिया कश्मीर, खिला दिए केसर के फूल – New Update

[ad_1]

locationबीकानेरPublished: Dec 31, 2023 12:02:36 pm

बीकानेर के युवा का नवाचार : एयरोपोनिक्स तकनीक का कमाल। एकबारगी छह लाख का निवेश किया और फिर न बीज का खर्च ना संसाधनों का। असल में यह कमाल किया केसर की खेती कर बीकानेर के युवक ने। इसने एक कमरे में एयरोपोनिक्स तकनीक की मदद से केसर के फूल खिला दिए।

रेगिस्तान में कमरे को बना दिया कश्मीर, खिला दिए केसर के फूल

केसर की खेती

दिनेश कुमार स्वामी

कश्मीर की वादियों के पांच डिग्री तक न्यूनतम तापमान और 80 फीसदी से ज्यादा नमी वाले वातावरण को यहां रेगिस्तान में कृत्रिम रूप से एक कमरे में तैयार कर केसर की खेती का नायाब उदाहरण सामने आया है। कश्मीर से केसर के बीज (बल्ब) लाकर कमरे में ट्रे में बोए और केसर के फूल खिल गए। एयरोपोनिक तकनीक से 10 गुणा 18 फीट के एक कमरे में केसर की खेती का यह कमाल किया है बीकानेर के युवक सुनील जाजड़ा ने।

[ad_2]

Turned the room in the desert into Kashmir, fed it with saffron flower | रेगिस्तान में कमरे को बना दिया कश्मीर, खिला दिए केसर के फूल – New Update

Credit : Rajasthan Patrika

Comments

Leave a Reply