नागौरPublished: Oct 23, 2023 05:30:48 pm
जायल थाना क्षेत्र के तरनाऊ-फरड़ोद मार्ग पर हुआ हादसा
तरनाऊ. सड़क दुर्घटना में घायल महिला का उपचार करते चिकित्सक ।
नागौर जिले के जायल थाना क्षेत्र के तरनाऊ-फरड़ोद मार्ग पर रविवार शाम को पौने छह बजे के करीब ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई। जानकारी के अनुसार फरड़ोद निवासी तेजाराम (30) पुत्र सांइराम वाल्मीकि पत्नी मोनिका ( 28) के साथ गांव से तरनाऊ जा रहा था। इस दौरान पीछे से तेज गति से आए ट्रक के चालक ने लापरवाहीसे चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दम्पती सड़क पर गिर पड़ा। गम्भीर चोट लगने से पति तेजाराम की मौके पर ही मौत हो गई तथा मोनिका गंभीर घायल हो गई। उन्हें मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए तरनाऊ अस्पताल पहुंचाया। बाद में एंबुलेंस चालक श्रवणराम गोदारा व ईएमटी करतारसिंह ने मृतक व घायल को जायल अस्पताल पहुंचाया। शव को मोर्चरी में रखा गया है।
इधर, कुचेरा क्षेत्र में नागौर -अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 स्थित सिंधलास फांटा पर शनिवार देर शाम गाय की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पहुंची एम्बुलेंस 108 ने उसे शहर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां उसका प्राथमिक उपचार कर जेएलएन जिला अस्पताल नागौर रैफर किया। सीएचसी के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर दिनेश डूकिया व एम्बुलेंसकर्मी मुन्नालाल, ईएमटी सुरेंद्रसिंह ने बताया कि कसनाऊ निवासी ओमप्रकाश पुत्र खेताराम घरेलु कार्य से बुटाटी से कुचेरा की ओर आ रहा था। राजमार्ग पर सिंधलास फांटे व टोल नाके के बीच बाइक के सामने गाय आने से गिरकर घायल हो गया।
Truck snatches husband’s life, wife injured | ट्रक ने छीने पति के प्राण, पत्नी घायल – New Update
Credit : Rajasthan Patrika