बीकानेरPublished: Dec 13, 2023 03:06:46 am
गाड़ी संख्या 15634 गुवाहाटी-बीकानेर रेलसेवा 23 दिसंबर को (01 ट्रिप) गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी व रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी रेलसेवा 24 दिसंबर को (01 ट्रिप) बीकानेर से प्रस्थान करेगी व रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-जयपुर होकर संचालित होगी।
चल रहा है ट्रैक दोहरीकरण, बीकानेर मंडल की इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर, एक बार चेक जरूर कर लें…
जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के मध्य एवं फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते बीकानेर मंडल की भी कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इसमें गाड़ी संख्या 19333 इंदौर-बीकानेर रेलसेवा 23 दिसंबर को (01 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी व अजमेर तक संचालित होगी तथा यह रेलसेवा अजमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 19334 बीकानेर-इंदौर रेलसेवा 24 दिसंबर को (01 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी व यह रेलसेवा बीकानेर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
Track Doubling Work Is On, Trains Of Bikaner Division Will Be Effected | चल रहा है ट्रैक दोहरीकरण, बीकानेर मंडल की इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर, एक बार चेक जरूर कर लें… – New Update
Credit : Rajasthan Patrika