जयपुरPublished: Dec 01, 2023 07:42:55 am
Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव का दंगल हो चुका है और अब तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे। इससे पहले कांग्रेस और भाजपा जयपुर जिले की सीटों को लेकर आकलन में लगे हैं।
Rajasthan election 2023 विधानसभा चुनाव का दंगल हो चुका है और अब तीन दिसंबर को नतीजे आएंगे। इससे पहले कांग्रेस और भाजपा जयपुर जिले की सीटों को लेकर आकलन में लगे हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों ही दल जयपुर जिले में 19 सीटों में से शाहपुरा सीट को छोड़कर बाकी सीटों पर खुद की ही सीधी टक्कर मानकर चल रहे है। हालांकि ये दल यह मान रहे हैं कि बची हुई सीटों पर निर्दलीय वोट काट सकते हैं लेकिन जीत कांग्रेस या भाजपा की ही होने के पूरे आसार हैं।
Tough Contest Between Congress And BJP On Eight Seats Of Jaipur Rajasthan Election 2023 Result | Rajasthan Election 2023: जयपुर जिले की 18 सीटों पर कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर, शाहपुरा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला – New Update
Credit : Rajasthan Patrika