टोंकPublished: Oct 27, 2023 05:18:19 pm
विख्यात मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान अब पर्यटक और रिसर्च स्कॉलर्स के लिए अवकाश के दिनों में भी खुलेेगा। इसकी जानकारी निदेशक मुजीब अता आजाद ने गुरुवार को मीडिया को दी।
बदलाव: पर्यटक और रिसर्च स्कॉलर्स के लिए अवकाश के दिनों में भी खुलेगा एपीआरआइ
टोंक. विख्यात मौलाना अबुल कलाम आजाद अरबी फारसी शोध संस्थान अब पर्यटक और रिसर्च स्कॉलर्स के लिए अवकाश के दिनों में भी खुलेेगा। इसकी जानकारी निदेशक मुजीब अता आजाद ने गुरुवार को मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों और रिसर्च स्कॉलर्स के लिए एपीआरआई अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा। इस के लिए निदेशक ने बुधवार को आदेश जारी करते हुए संस्थान में कार्यरत कार्मिकों को पाबन्द कर निर्देश दिए हैं कि बाहर से आने वाले आगंतुकों की अगवानी के लिए संस्थान सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी खुला रहेगा।
Tonk APRI will open even during holidays | बदलाव: पर्यटक और रिसर्च स्कॉलर्स के लिए अवकाश के दिनों में भी खुलेगा एपीआरआइ – New Update
Credit : Rajasthan Patrika