जयपुरPublished: Jan 21, 2024 11:00:47 am
भाजपा प्रदेश में पचास जिलों के आधार पर लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार कर रही है। इनमें नवगठित 17 जिलों को भी शामिल किया जा रहा है, ताकि बेहतर परिणाम मिल सके। खास बात यह है कि इन पचास जिलों का जिम्मा सत्ता में भागीदारी निभा रहे सभी मंत्रियों को भी दिया जाएगा।
भाजपा प्रदेश में पचास जिलों के आधार पर लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार कर रही है। इनमें नवगठित 17 जिलों को भी शामिल किया जा रहा है, ताकि बेहतर परिणाम मिल सके। खास बात यह है कि इन पचास जिलों का जिम्मा सत्ता में भागीदारी निभा रहे सभी मंत्रियों को भी दिया जाएगा। हर मंत्री को 2-2 जिलों की जिम्मेदारी मिलेगी। इन जिलों में शामिल लोकसभा सीट पर चुनाव रणनीति से लेकर जीतने तक की जवाबदेही इन मंत्रियों की भी होगी। किसी भी मंत्री को स्वयं के गृह जिले की जिम्मेदारी नहीं मिलेगी। जल्द ही तय हो जाएगा कि कौनसा मंत्री किन जिलों में नियमित प्रवास पर रहेगा।
To win the Lok Sabha elections, ministers will get the responsibility of 2 districts each | लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान भाजपा ने बनाया ऐसा बड़ा प्लान, मंत्रियों को मिलेगी ऐसी जिम्मेदारी – New Update
Credit : Rajasthan Patrika