महिला चिकित्सक का अभाव
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिंवरी काफी समय से चिकित्सकों के पद रिक्त है व लम्बे समय से क्षेत्र की महिलाओं की ओर से स्त्री रोग विशेषज्ञ लगवाने की मांग भी की जा रही है। गर्भवती व अन्य महिलाओं को स्त्री रोग विशेषज्ञ के अभाव में जोधपुर जाना पड़ता है । महिला चिकित्सक होने से महिलाओं को परेशानी से निजात मिल सकती हैं।
यह पद है रिक्त ———–संख्या
शल्य चिकित्सक———– एक
व. चिकित्सा अधिकारी —-एक
चिकित्सा अधिकारी———दो
नर्स श्रेणी प्रथम ————एक
फार्मासिस्ट——————एक
महिला स्वास्थ्य दर्शिका—-एक
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी——– चार
सफाई कर्मचारी ————-एक
मरीजों की संख्या
अगस्त 5012
सितंबर 5112
अक्टूबर 5342
नवंबर 5568
दिसंबर 5975
जनवरी 5457 रिक्त पद भरने से मिलेगी राहत
चिकित्सकों के अभाव में काफी दिक्कत होती है ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाएं मिलनी चाहिए। जितने भी रिक्त पद है उनको शीघ्र भरा जाना चाहिए ताकि आम जन को आर्थिक रूप से फायदा मिल सके व गांव में ही बेहतर इलाज मिल सके ।
-मुकेश रामावत- समाज सेवी
इनका कहना…
रिक्त पदों के बारे में राज्य सरकार को अवगत करवा दिया गया है । जल्दी ही रिक्त पद भरे जाएंगे।
जितेंद्र पुरोहित, सीएमएचओ ,जोधपुर
Tinwari CHC itself falls ill due to lack of doctors | चिकित्सकों के अभाव में तिंवरी सीएचसी खुद बीमार – New Update
Credit : Rajasthan Patrika