अजमेरPublished: Dec 25, 2023 09:39:20 pm
Ajmer Road Accident: समीपवर्ती ग्राम राजगढ़ में सोमवार शाम ढलान से लुढ़की श्रद्धालुओं से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित बस सड़क के किनारे बैठे लोगों को कुचलते हुए यहां बनी अस्थायी पुलिस चौकी में घुस गई।
अजमेर। समीपवर्ती ग्राम राजगढ़ में सोमवार शाम ढलान से लुढ़की श्रद्धालुओं से भरी बस के ब्रेक फेल हो गए। अनियंत्रित बस सड़क के किनारे बैठे लोगों को कुचलते हुए यहां बनी अस्थायी पुलिस चौकी में घुस गई। हादसे में राजगढ़ भैरवधाम दर्शन करने आए दिल्ली के बुजुर्ग समेत 3 जनों की मौत हो गई, जबकि जिला पुलिस के जवान समेत 3 जने जख्मी हो गए। घायलों को जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शव को मोर्चरी में रखवाया। नसीराबाद सदर थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
three died in bus accident in ajmer | दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित बस ने श्रद्धालुओं को कुचला, 3 की मौत, तीन घायल – New Update
Credit : Rajasthan Patrika