करौलीPublished: Oct 24, 2023 11:41:38 am
मेहंदीपुर बालाजी. मेंहदीपुर बालाजी में आठ दिवसीय दशहरा लक्खी मेला में दिल्ली , यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अन्य कई जगह के भक्त हाथों में ध्वज पताका लिए जयकारा लगाते हुए बालाजी के दरबार में पहुंचे। दशहरा महोत्सव श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने बालाजी मोड़ से बालाजी मंदिर तक सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। दुकानदारों व व्यापारियो को दोबारा सड़क पर सामान रख अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी। इधर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों की
दशहरा महोत्सव में मेहंदपुर बालाजी मेले में जयकारा लगाते पहुंचे हजारों भक्त
दशहरा महोत्सव में मेहंदपुर बालाजी मेले में जयकारा लगाते पहुंचे हजारों भक्त ध्वज पताकाओं से अटा मंदिर परिसर मेहंदीपुर बालाजी. मेंहदीपुर बालाजी में आठ दिवसीय दशहरा लक्खी मेला में दिल्ली , यूपी, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अन्य कई जगह के भक्त हाथों में ध्वज पताका लिए जयकारा लगाते हुए बालाजी के दरबार में पहुंचे। दशहरा महोत्सव श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने बालाजी मोड़ से बालाजी मंदिर तक सड़क से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। दुकानदारों व व्यापारियो को दोबारा सड़क पर सामान रख अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी। इधर बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की है। सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाएं पुख्ता है। सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। बालाजी मंदिर ट्रस्ट ने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था भी की है। एएसपी ने व्यवस्थाओं पर की चर्चा बालाजी के दशहरा मेले में भारी भीड़ के दौरान व्यवस्था बनाने के लिए एएसपी ने सीएलजी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर सुझाव मांगे। एएसपी बजरंग सिंह शेखावत ने व्यापार मंडल व मंदिर प्रबंधन के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। बालाजी पुलिस थाने में आयोजित हुई सीएलजी बैठक में स्थानीय व्यापारियों एवं जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए। जिसमें व्यापारियों व जनप्रतिनिधियों ने दुकानों के बाहर रखे सामान से मुख्य सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण हटवाने, वाहनों को बेतरतीब तरीके से खड़ा करना बंद कराने, जेब कतरों पर नजर, भिखारियों पर रोक, यातायात व्यवस्था मजबूत बनाने आदि पर चर्चा हुई। एएसपी ने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता व धारा 144 लागू है। ऐसे में दशहरा महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगी। इसके लिए स्थानीय लोगों को भी सतर्क रहना होगा। उन्होंने अधिनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा व यातायात व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। होटल-धर्मशाला में ठहरने के लिए आईडी जरूरी टोडाभीम थाने के थाना प्रभारी बृजेश मीणा, बालाजी थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी मुकेश गुर्जर ने बताया की दशहरा महोत्सव के दौरान कस्बे में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है। साथ ही धर्मशाला, गेस्ट हाउस एवं होटल संचालकों को बिना पहचान प्रमाण पत्र के कमरे किराए पर नहीं देने के निर्देश दिए हैं। वहीं कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि यातायात व्यवस्था के लिए भी अतिरिक्त जाप्ता लगाया जाएगा ं दशहरा महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में भीड़ के नियंत्रण के लिए प्रशिक्षु आरपीएस श्वेता पाठक ४० पुलिसकर्मियों के साथ व्यवस्था संभालेगी।
Thousands of devotees reached Mehandpur Balaji fair during Dussehra fe | दशहरा महोत्सव में मेहंदपुर बालाजी मेले में जयकारा लगाते पहुंचे हजारों भक्त – New Update
Credit : Rajasthan Patrika