जयपुरPublished: Oct 23, 2023 01:07:19 pm
Stock market fraud: इस तरह से फ्रॉड करने का यह प्रदेश का सभंवतः पहला ही केस बताया जा रहा है। इस पूरे केस की जांच भरतपुर पुलिस कर रही है।
scam
Stock market fraud: शेयर्स नकली कैसे हो सकते हैं…..। यहीं आप भी सोच रहे होंगे और यही पुलिस भी सोच रही थी, लेकिन जब आरोपी पकड़ा गया और उसने पुलिस को पूरा खेल बताया तो पुलिसवालों के भी होश उड़ गए। यह तो सिर्फ एक केस है जो करीब 33 लाख रुपए का है। ऐसे कई मामले और सामने आ सकते हैेे। राजस्थान की भरतपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने ऐसे ठग को पकड़ा है जो नकली शेयर्स दे देता था। उसके पास से कुछ कैश बरामद करने की कोशिश की जा रही है। उसके खिलाफ जनवरी में केस दर्ज किया गया था। डिजिटलाइजेशन के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऑनलाइन ठगी की तरह – तरह की वारदातें सामने आ रही हैं। अब एक आरोपी की ओर से डुप्लीकेट शेयर तैयार कर अपने नाम जारी कराना और उन्हें 33 लाख रुपए में बेच देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर फ्रॉड करने में मदद करने वाले आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। शेयर नकली बनाकर इस तरह से फ्रॉड करने का यह प्रदेश का सभंवतः पहला ही केस बताया जा रहा है। इस पूरे केस की जांच भरतपुर पुलिस कर रही है।
Those working in the stock market should be careful, check if you also have fake shares. | Stock Market Scam : चैक कर लें.. कहीं आपके पास भी तो नकली शेयर्स नहीं है, Rajasthan में निवेशकों से बड़ा Fraud – New Update
Credit : Rajasthan Patrika