बीकानेरPublished: Nov 05, 2023 03:05:54 am
मंगलाराम गोदारा को पार्टी 1998 से लगातार श्रीडूंगरगढ़ सीट से चुनाव लड़ा रही है। विधानसभा चुनाव 1998, 2003 और 2008 में गोदारा जीते थे। इसके बाद 2013 में भाजपा प्रत्याशी किशनाराम नाई ने कांग्रेस के गोदारा को हराया था। बाद में 2018 के चुनाव में माकपा के गिरधारीलाल महिया ने गोदारा को हराया।
कांग्रेस के इस नेता ने बिना टिकट मिले ही कर दिया नामांकन, 24 घंटे में ऐसे पलटा गेम…
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की छठी सूची शनिवार देर रात जारी कर दी। इसमें श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पुराने चेहरे मंगलाराम गोदारा को फिर से मैदान में उतारा है। अब कांग्रेस और भाजपा ने जिले की सभी सातों सीटों पर अपने प्रत्याशियों की तस्वीर साफ कर दी है। गोदारा पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में भी कांग्रेस के प्रत्याशी थे, लेकिन चुनाव हार गए थे। इस सीट पर भाजपा ने भी पुराने चेहरे ताराचंद सारस्वत को प्रत्याशी बनाया हुआ है। वही माकपा से गिरधारी महिया ही मैदान में है। मंगलाराम ने शुक्रवार को बिना टिकट के ही कांग्रेस से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था।
This Congress Leader Filed Nomination Without Ticket, Got It In 24 Hrs | कांग्रेस के इस नेता ने बिना टिकट मिले ही कर दिया नामांकन, 24 घंटे में ऐसे पलटा गेम… – New Update
Credit : Rajasthan Patrika