इनकी रही मौजूदगीडेडानसर में आयोजित समारोह के दौरान जिला कलक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उपखण्ड अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़, पुलिस उपअधीक्षक प्रियंका कुमावत, आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा, सहायक निदेशक पर्यटन कृष्ण कुमार, तहसीलदार देशलाराम, पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, समाजसेवी कंवराजसिंह चौहान, अरूण पुरोहित के साथ ही अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल, एयरफोर्स, आर्मी के अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में देशी-विदेशी सैलानी व स्थानीय वाशिंदे उपस्थित थे।
एयर वारियर ड्रील: जांबाजों के साहस को सराहा
वायुसेना के जाबांजो ने साहसिक एवं शारीरिक संतुलन को बनाएं रखते हुए एयर वॉरियर ड्रील की रोमांचक प्रस्तुति दी, जिसे देखकर सभी दर्शक अचंभित रह गए। टीम के प्रभारी एयर क्राफ्टमेन सुबरात्रा नन्दल के नेतृत्व में आकाशवीरों ने अपने हाथों में साढ़े पांच किलों वजन की राइफल को खिलौने की तरह चलाकर सभी दर्शकों के रोंगटे खड़े करवा दिये। एयर वॉरियर ड्रील में वायुयोद्धा कवायद ढोली ने विभिन्न फोर्मेशन प्रस्तुत कर सभी का चंकित कर दिया, वहीं राइफल के बीच गुजरे योद्धाओं के साहस को सराहा।
पणिहारी मटका रेस: महिला प्रतिभागियों की भागीदारीमहोत्सव के दौरान महिलाओं के मध्य पणिहारी मटका रेस का आयोजन किया गयाए जिसमें महिलाएं अपने सिर पर इडाणि रखकर पानी से भरा मटका लेकर निर्धारित स्थल पर पहुंची इस दृश्य को देख पूरा मैदान हंसी से खिल उठा। प्रतियोगिता में जैसलमेर की कविता प्रथम, फ्रांस की गेवेना एलेन द्वितीय एवं 35 वी बटालियन सीमा सुरक्षा बल की माया राठौड़ तृतीय रही। फ्रांस की ऐलेन को सिर पर मटका रखकर लगाई दौड़ लगाते सभी ने उत्साह से देखा एवं उसकी सराहना की।
रस्साकशी: भारतीय पुरुष जीते, महिलाएं हारी
महोत्सव के दौरान भारतीय एवं विदेशी पुरूष व महिलाओं के मध्य रस्साकशी प्रतियोगिता हुई, जिसमें दोनो टीमों ने अपने दम का जोर लगाया। भारतीय व विदेशी पुरुष टीम में भारतीय टीम लगातार दोनों राउंड जीतकर विजयश्री प्राप्त की। वही विदेशी एवं भारतीय महिला टीम में विदेशी महिला टीम ने लगातार दोनों राउंड जीतकर विजय प्राप्त की।ऊंट शृंगार: सजे-धजे थे ऊंट बने आकर्षण का केन्द्र
ऊंट श्रृंगार प्रतियोगिता में रेगिस्तान के जहाज को पूर्ण रूप से सजाया गया। निर्णायकों की ओर से दिए गए निर्णय के अनुसार सीमा सुरक्षा बल के कंवराजसिंह का ऊंट प्रथम, गिरधरराम का ऊंट द्वितीय एवं चेनाराम का ऊंट तृतीय स्थान पर रहा।
रोचक दिखी शान-ए-मरुधरा प्रतियोगितामहोत्सव में शान-ए-मरुधरा प्रतियोगिता भी रोचक रही एवं सभी दर्शकों ने उत्साह से देखा। इसमें जेठूसिंह प्रथम, आरपीसिंह द्वितीय एवं राजेन्द्रसिंह तृतीय स्थान पर विजेता रहे।
कबड्डी मैच का आयोजन
महोत्सव के दौरान जिला कबड्डी संघ व पर्यटकों की टीम के बीच कबड्डी मैच का आयोजन हुआ, इसमें जिला कबड्डी संघ की टीम विजेता रही। हिन्दी में संचालन विजय बल्लाणी और अंग्रेजी में संचालन बीकानेर के किशोरसिंह राजपुरोहित ने किया।