सीकरPublished: Jan 06, 2024 01:26:28 pm
रमेश शर्मा
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ योजनाओं के नाम बदलने की सियासत का रिवाज इस बार भी कायम है।
सियासत का पलटु खेल: राजस्थान में सरकार बदलते ही बंद हो गई ये योजनाएं
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ योजनाओं के नाम बदलने की सियासत का रिवाज इस बार भी कायम है। भाजपा सरकार की ओर से कुछ दिन पहले महात्मा गांधी सेवा प्रेरक भर्ती को निरस्त कर दिया था। वहीं राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को भी समाप्त कर दिया है। सरकार के इन दो आदेशों के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत व पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रतिक्रिया दी कि भाजपा को योजना के नाम से आपत्ति थी तो नाम बदल लेते, लेकिन बेरोजगारों के साथ अन्नाय नहीं करना चाहिए। इधर, गरीब परिवारों को सिलेण्डर देने की योजना के नाम पर भी सियासत शुरू हो गई है। पिछले 20 साल में सत्ता परिवर्तन का रेकॉर्ड देखे तो हर सरकार में योजनाओं के नाम बदलने की सियासत जारी रही।
These schemes stopped as soon as the government changed | Political Game: राजस्थान में सरकार बदलते ही बंद हो गई ये योजनाएं – New Update
Credit : Rajasthan Patrika