जयपुरPublished: Oct 24, 2023 01:41:55 am
विज्ञान : विस्फोट की अवधि एक मिली सेकंड से भी कम
Universe : आठ अरब साल पहले ब्रह्मांड में हुआ विस्फोट का सिग्नल पृथ्वी पर अब पहुंचा
वाशिंगटन. वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में रेडियो तरंगों के एक रहस्यमय विस्फोट के बारे में पता लगाया है, जिसे पृथ्वी तक पहुंचने में 8 अरब साल लग गए। इसे फास्ट रेडियो बस्ट (एफआरबी) कहते हैं। साइंस जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक एफआरबी 2022610 नाम का यह विस्फोट एक मिली सेकंड से भी कम समय का था, लेकिन इस इस अत्यंत कम समय में इतना उत्सर्जन किया, जितना 30 वर्ष में सूर्य ऊर्जा का उत्सजर्न करता है। कई एफआरबी गायब होने से पहले कुछ मिलीसेकंड तक उज्ज्वल रेडियो तरंगें छोड़ते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष 10 जून को एक रेडियो टेलीस्कोप की मदद से इस रेडियो विस्फोट को खोजा गया था। जहां इसकी शुरुआत हुई, उस आकाशगंगा का पता लगाने के लिए वैज्ञानिकों ने चिली में मौजूद यूरोपियन सदर्न ऑब्जर्वेटरी और वेरी लार्ज टेलीस्कोप का इस्तेमाल किया। वैज्ञानिकों का कहना है यह रेडियो बस्र्ट अब तक खोजे गए एफआरबी में सबसे पुराना और दूर का है।
The signal of the explosion 8 billion years ago has now reached Earth | Universe : आठ अरब साल पहले ब्रह्मांड में हुआ विस्फोट का सिग्नल पृथ्वी पर अब पहुंचा – New Update
Credit : Rajasthan Patrika