जयपुरPublished: Dec 18, 2023 01:10:06 am
एसएमएस अस्पताल के धन्वंतरि ब्लॉक में 26 काउंटरों को विभागों के अनुसार बांटा
मरीज बोले, पुरानी व्यवस्था हो लागू
सवाई मानसिंह अस्पताल के धन्वंतरि ब्लॉक में रजिस्ट्रेशन काउंटर जिन्हें विभागों के अनुसार बांट दिया गया।
सवाई मानसिंह अस्पताल के धन्वंतरि ब्लॉक में कतारों को खत्म करने के दावे महज कागजी साबित हो रहे हैं। अब हाल यह है कि कतारों में एक से डेढ़ घंटे लगने के बाद भी मरीजों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। दरअसल, ओपीडी ब्लॉक में डॉक्टर से परामर्श के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर बने हुए हैं। अब तक अलग-अलग श्रेणी (महिला, पुरुष, दिव्यांग आदि) के अनुसार रजिस्ट्रेशन की पर्चियां बन रही थी, लेकिन अब व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत 26 काउंटरों को अलग-अलग श्रेणी की बजाय विभागों के अनुसार बांट दिया है। इस कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है धन्वंतरि ब्लॉक में प्रतिदिन 13 हजार से अधिक मरीज या उनके परिजन पर्ची बनवाने के लिए कतार में खड़े होते हैं।
The new system has become a headache | सिरदर्द बनी नई व्यवस्था… बीमारी से संबंधित विभाग वाले काउंटर पर ही बन रही पर्ची – New Update
Credit : Rajasthan Patrika