अलवरPublished: Dec 13, 2023 10:43:34 pm
अलवर. अगर आप दर्द निवारक दवा लेते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। आर्थराइटिस, दर्द और बुखार में काम आने वाली मेफ्टाल दवा को लेकर इंडियन फार्माकोपिया कमीशन ( आईपीसी) ने एक अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि मेफ्टाल दवा एसिड साइड इफेक्ट क्रिएट करती है। खास बात यह है अलवर जिले में मेफ्टाल की हर महीने 5 लाख रुपए से अधिक की बिक्री होती है।
जिस दवा को लेकर अलर्ट जारी, जिले में हर महीने उसकी 5 लाख की खपत
मेफ्टॉल के साइड इफेक्ट को लेकर आईपीसी ने जारी की थी चेतावनी अगर आप दर्द निवारक दवा लेते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। आर्थराइटिस, दर्द और बुखार में काम आने वाली मेफ्टाल दवा को लेकर इंडियन फार्माकोपिया कमीशन ( आईपीसी) ने एक अलर्ट जारी किया है। इसमें बताया गया है कि मेफ्टाल दवा एसिड साइड इफेक्ट क्रिएट करती है। खास बात यह है अलवर जिले में मेफ्टाल की हर महीने 5 लाख रुपए से अधिक की बिक्री होती है। वहीं, अलवर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बाबूलाल कोटवाल का कहना है कि जिले में मेफ्टाल की बिक्री ओवर दा काउंटर होती है। यह दवा बिना चिकित्सक की सलाह के सबसे अधिक बिकने वाली दवाओं में शुमार है। इसकी बिक्री की मात्रा अधिक है, लेकिन कीमत काफी कम है। अलर्ट के बाद इसका दूसरा विकल्प डोटावेरियन व पैरासीटामोल बाजार में उपलब्ध है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी इसकी सबसे अधिक मांग है।
The drug for which alert is issued, 5 lakhs of it is consumed every mo | जिस दवा को लेकर अलर्ट जारी, जिले में हर महीने उसकी 5 लाख की खपत – New Update
Credit : Rajasthan Patrika