चुरूPublished: Nov 11, 2023 10:59:20 am
सुखद संयोग के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज उत्साह के साथ हुआ। अंचल में धनतेरस पर्व परंपरागत रूप से मनाया। धन त्रयोदशी पर जिले के बाजार में जब ग्राहकों की बहार आई तो व्यापारियों के चहरे चमक उठे। लोगों ने त्योहारी सीजन में छूट का लाभ उठाते हुए जमकर खरीददारी की।
चूरू. सुखद संयोग के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव का आगाज उत्साह के साथ हुआ। अंचल में धनतेरस पर्व परंपरागत रूप से मनाया। धन त्रयोदशी पर जिले के बाजार में जब ग्राहकों की बहार आई तो व्यापारियों के चहरे चमक उठे। लोगों ने त्योहारी सीजन में छूट का लाभ उठाते हुए जमकर खरीददारी की। धन त्रयोदशी पर सुबह से घरों में चहल पहल शुरू हो गई तो बजार में दुकाने जल्दी सज गई और फिर शुरू हुआ ग्राहकी का दौर जो दिनभर चला। हालांकि बूंदाबांदी होने से एकबारगी व्यापारियों के माथे पर चिंता की रेखाए उभरी लेकिन सुबह नौ बजे बाद बूंदाबांदी तो थमी और मौसम खुशनुमा बना और बाजार में चहल पहल शुरू हो गई और देखते ही देखते ग्राहकी का ऐसा दौर चला की बाजार झूम उठा। स्थानीय बाजारों में लोगों ने आवश्यकता अनुसार खरीददारी की।
The city was drenched in the light of enthusiasm, the crowd gathered | उत्साह की रोशनी से सराबोर हुआ शहर, महके बाजार, उमड़ी भीड – New Update
Credit : Rajasthan Patrika