जयपुरPublished: Oct 23, 2023 01:03:04 am
– अगर आप भी डेटिंग ऐप का करते है इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान!
– राजधानी में हर माह 5 से 6 मामले इस तरह के आ रहे सामने
ज्यादातर युवा जीवनसाथी खोजने के लिए डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिकांश युवाओं को भी यही लगता है वे ऐप के जरिए अपने अनुसार सही जीवनसाथी तलाश लेंगे, लेकिन कई ठग युवक-युवतियों को लूट रहे हैं। ठग असली पहचान छिपा कर बातचीत कर मुलाकात करते हैं। विश्वास जीतने के बाद पैसों की मांग करते हैं। एक बार पैसा मिलने के बाद ठग अपना अकाउंट ब्लॉक कर डेटिंग की सभी साइट्स पर से अपनी पहचान हटा लेते हैं। राजधानी में साइबर एक्सपर्ट्स के पास ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जो डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी के शिकार हो गए। स्टेटिस्टा (जर्मन कंपनी जो दुनियाभर में अलग-अलग मुद्दों पर डाटा या आंकड़े जारी करती है) की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में पिछले 2 वर्षों में 17.6 फीसदी युवाओं का रुझान डेटिंग ऐप की तरफ बढ़ा है और 2027 तक 66 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।
talking and meeting by hiding the identity and then demanding money | पार्टनर की तलाश… पहचान छिपा कर बात और मुलाकात फिर पैसों की करते डिमांड – New Update
Credit : Rajasthan Patrika